देहरादून, जनवरी 20 -- दून मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में तीन छात्रों से रैगिंग की दो घटनाओं का खुलासा हुआ है। दोनों मामलों में एंटी रैगिंग कमेटी की संस्तुति पर 2023 एवं 2024 बैच के नौ छात्रों को हॉस्टल व कक्षाओं से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, दो आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 12 जनवरी को 2025 बैच के एक छात्र की बेल्ट-चप्पलों से पिटाई और बाल कटाने का दबाव बनाने की घटना सामने आई थी। इसके अलावा एक अन्य छात्र ने हॉस्टल में सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था। दोनों मामलों में एंटी रैगिंग कमेटी ने सोमवार को रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने छात्र की पिटाई करने के दो आरोपियों को पूरे सेशन व इंटर्नशिप के दौरान हॉस्टल और दो माह के लिए कक्षाओं से निष्कासित कर दिया। दोनों पर 50-50 हजार का जुर...