देहरादून, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड में देहरादून के मालदेवता के पास एक नदी की धारा को अवैध रूप से मोड़ने के मामले में जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। इस अवैध गतिविधि के कारण ना सिर्फ पर्यावरण पर दूरगामी बुरा असर पड़ा, बल्कि सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा। जिसके बाद जिला अधिकारी ने मौके का निरीक्षण करते हुए आरोपी रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसनपुरी बंदावली में नदी को अवैध रूप से मोड़ते हुए अनधिकृत रिसॉर्ट का निर्माण किया गया, जिसके कारण इलाके में लगभग 150 मीटर सड़क पूरी तरह से बह गई और 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचा। अपने निरीक्षण के दौरान, जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सविन बंसल ने कड़ा रुख अपनाया और अवैध नदी मोड़...