सहारनपुर, सितम्बर 17 -- सोमवार को देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बदल फटने और ओलावृष्टि के बाद आई बाढ़ में मजदूरी करने गए सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के चार लोग लापता हैं। पिछले दो दिन से लापता व्यक्तियों की कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजनों ने देहरादून केरायपुर थाने में तहरीर दी है। अपनों की तलाश में परिजन देहरादून गए हैं। वहीं, पुलिस और एनडीआरफ की टीम भी चारों की तलाश में जुटी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी शुभम पुत्र सेवाराम ने बताया की उसका 35 वर्षीय भाई मिथुन अपने साथी 60 वर्षीय श्याम लाल, 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार और 23 वर्षीय विकास पुत्र पलटू राम के साथ सात सितम्बर को देहरादून के सहस्त्र धारा के निकट चमरौली गांव में पत्थर आदि तोड़ने के लिए गए थे। 15 सितंबर की देररात देहरादून एवं आ...