अमरोहा, सितम्बर 17 -- गजरौला, संवाददाता। देहरादून में बादल फटने का असर तिगरी गंगा तक पहुंचेगा। जिसके चलते पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिजनौर बैराज से एक लाख 20 हजार क्यूसेक पानी भी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया है। हालांकि मंगलवार को जलस्तर स्थिर रहा लेकिन बुधवार को जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। तिगरी गंगा का जलस्तर बीते कई दिन से स्थिर चल रहा था। मंगलवार को तिगरी गंगा का जलस्तर पांच सेमी घटकर 199.85 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं देहरादून में बादल फटने की वजह से जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। गजरौला के खादर क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बाढ़ खंड ने गंगा किनारे गांवों में जलस्तर बढ़ने की सूचना मुनादी कराकर पहले ही दे दी है। वहीं एई मुकेश जैन ने तिगरी गंगा का जलस्तर का जायजा लेते हुए रिपोर्ट उच्च...