देहरादून, सितम्बर 12 -- नगर निगम देहरादून ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जर्मन तकनीक वाली स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं। गुरुवार को ये मशीनें देहरादून पहुंच गईं। ये मशीनें सड़क पर गंदगी को साफ करेंगी। ये काफी एडवांस मशीने हैं।एक दिन में कई किमी तक की सफाई होगी ये मशीनें एक ही दिन में कई किलोमीटर क्षेत्र में सफाई का कार्य करेंगी। वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी कम समय के भीतर ज्यादा क्षेत्र में सफाई कार्य हो सकेगा। इनके जरिये शहर की मुख्य सड़कों की सफाई की जाएगी। नगर निगम जल्द ही इनका ट्रायल होने करेगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इनसे काम लेना शुरू किया जाएगा। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि ट्रायल करवाने के बाद मशीनों से काम लेना शुरू करेंगे।छह करोड़ से ज्यादा कीमत करीब साढ़े छह करोड़ की कीमत से खरीदी गई ये मशीनें गुरुवार को देहरादून पहु...