विकासनगर, अक्टूबर 14 -- राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में मंगलवार से शुरू हुई तीन दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में पहले ही दिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। देहरादून और हरिद्वार की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले दिन अंडर-19 बालक वर्ग का उद्घाटन मुकाबला देहरादून और पौड़ी के बीच खेला गया। इस मैच में देहरादून ने पौड़ी को 46-28 के बड़े अंतर से हराया। दूसरे मुकाबले में हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 38-14 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान और नगरपालिका अध्यक्ष नीरू देवी ने संयुक्त रूप से किया। विधायक चौहान ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उनके विधानसभा क्षेत्र में होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ख...