किशनगंज, अक्टूबर 11 -- किशनगंज। एक संवाददाता गुरुवार को माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के परिसर में दधीचि देह दान जिला इकाई का गठन किया गया । पूर्णिया देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे । बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से जिला इकाई दधीचि देहदान समिति का अध्यक्ष डॉ. इच्छित भारत, व आभाष कुमार साहा उर्फ मिक्की साहा को सचिव के लिये चयन किया गया । साथ ही कई अन्य पदों पर सामाजिक कार्यकत्र्ता को जोड़ा गया । इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि देहदान को आज के समाज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता के रूप में देखा जा रहा है । जिसे अपनाने की ज़रूरत है। देहदान देना एक पुण्य ...