एटा, दिसम्बर 27 -- ऐसे बहुत कम लोग होते है जो मरने के बाद अपने शरीर का दान कर देते हैं। आठ साल पहले लिए गए संकल्प के बाद वृद्ध के शव को दान कर दिया जाए। बेटों ने पिता का संकल्प पूरा किया और उनकी मौत के बाद शव को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ की टीम को सौंप दिया। शहर के मोहल्ला आंबेडकरनगर निवासी भूपत सिंह (85) राजमिस्त्री थे। इनके तीन बच्चें है। इनमें एक की मौत हो चुकी है। सबसे बड़े बेटे कृपाल सिंह आंबेडकरनगर में रहते है और एक बेटा कैलाश बाबू नौरंगाबाद अलीगढ़ में रहते हैं। आठ साल पहले उन्होंने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में जाकर देहदान की इच्छा जताई थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में नाम दर्ज किया गया था। शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद परिवारीजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन शव ...