गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार गांव में रविवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब बनाने की अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया। छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई। मौके से 80 लीटर तैयार देसी शराब भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिशुनपुरा बाजार गांव में छापेमारी की। वहां अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर मौजूद भट्ठी को नष्ट कर दिया और तैयार शराब के साथ कच्चा माल भी जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में बिशुनपुरा गांव की रुक्मिणा देवी शामिल हैं। जिनके खिलाफ पूर्व में दो मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...