भागलपुर, जून 13 -- एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक राहुल कुमार और अमोद ठाकुर ने सुंदरपुर में छापेमारी कर चारपहिया वाहन में रखे 358.8 लीटर देसी शराब को बरामद किया। वाहन चालक फतह अंसारी को गिरफ्तार किया। उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने गुरुवार को पीरपैंती थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी। बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार को घोघा थाना की पुलिस ने चेकिंग लगाया था। शराब जो झारखंड के पोड़ैया हाट से लाया जा रहा था और उसे तीनटंगा पहुंचाना था। पुलिस चेकिंग देख आरोपी शराब लदा वाहन पीछे खड़ा कर दिया। जबकि रेकी करने वाले एक संदिग्ध युवक मुकेश कुमार को पकड़ा गया। मुकेश से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उक्त वाहन फतह अंसारी की है। जो घोघा पुलिस को देख पीरपैं...