पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- केनगर, एक संवाददाता। चंपानगर पुलिस ने छापेमारी कर देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी थानाक्षेत्र के ही चम्पानगर गांव निवासी स्व. जगदीश विश्वास का 55 वर्षीय पुत्र विनोद विश्वास है। उसे 32 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...