हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाने की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भथाही गांव स्थित एक घर में चोरी छुपे देसी शराब निर्माण किए जाने का उद्भेदन की है। वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 160 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब एवं करीब 20 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ देसी शराब निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद की है। पुलिस द्वारा बरामद किया गया करीब 160 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया है। वहीं निर्मित देसी शराब एवं देसी शराब निर्माण सामग्री को जप्त करते हुए शराब कारोबारी भथाही निवासी उमाकांत साह को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जंदाहा थाना के बहसी ओपी के पीटीसी रंजन कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भथाही निवासी उमाकांत साह को उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आर...