गोपालगंज, जनवरी 20 -- थावे। सोमवार को को थावे पुलिस ने थाना क्षेत्र के लछवार वृति टोला से छह बोतल देसी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान लछवार वृति टोला निवासी जय कुमार राय के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत की गई कार्रवाई में छह बोतल देशी शराब बरामद की गई। आरोपित के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...