नई दिल्ली, जून 14 -- फिटनेस पर नजर रखने के लिए कोई धांसू डिवाइस तलाश रहे हैं, तो बोट की नई स्मार्ट रिंग आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। देसी ब्रांड boAt ने अपने नए रिंग-स्टाइल हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह रिंग स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनी है और कंपनी ने इसे तीन खूबसूरत कलर्स - ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर में लॉन्च किया है। इसका वजन केवल 4.7 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि इसका स्लीक और कॉनकेव डिजाइन स्क्रैच से लड़ता है और बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी प्रदान करता है।फिटनेस पर पैनी नजर रखेगी यह रिंग इसे एक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर के रूप में डिजाइन किया गया है। यह छोटी से अंगूठी, यूजर की हार्ट रेट वेरिएंशन (HRV), हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्ट्रेस, स्कीन टेम्परेचर और नींद को जैस...