नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- boAt के परफॉर्मेंस-फोकस्ड सब-ब्रांड Valour ने Valour Ring 1 लॉन्च की है, जो एक स्मार्ट रिंग है जिसे कॉम्पैक्ट, स्क्रीन-फ्री डिजाइन में लगातार फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए बनाया गया है। यह डिवाइस खासतौर से ऐसे यूजर्स के लिए है जो फिटनेस को डेली रूटिन मानते हैं और बिना डिस्प्ले के आसानी से ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं। यह रिंग लाइटवेट टाइटेनियम फ्रेम से बनी है और इसका वजन 6 ग्राम से कम है। यह वॉच स्क्रैच रेजिस्टेंट भी है। इसमें कार्बन ब्लैक मैट फिनिश है और यह 7 से 12 साइज में मिलती है। खरीदने से पहले यूजर्स को घर पर अपनी उंगली का साइज मापने के लिए एक साइजिंग किट दी जाती है, जिसके बाद एकदम फिट रिंग डिलीवर की जाती है।फिटनेस पर पैनी नजर रखेगी यह रिंग स्मार्ट रिंग में मिलने वाले हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स में 24x...