बेगुसराय, जनवरी 27 -- बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रविवार की शाम पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय निवासी रामबालक यादव के पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त युवक अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...