मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात सरमस्तपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान खदेड़कर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। उसका दोस्त भाग निकला। पकड़ाए सरमस्तपुर गांव के बदमाश मुकेश साह की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल और उसमें लोड खोखा पुलिस ने बरामद किया। तब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सकरा थानाध्यक्ष सुखबिंदर ने बताया कि पिस्तौल के साथ गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...