मधुबनी, सितम्बर 12 -- जयनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने वाटरवेज चौक पर रात्रि गश्ती में वाहन चेकिंग के दौरान देशी पिस्टल व दो कारतूस संग बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित परवा गांव वार्ड न. 9 निवासी नरेश कुमार कामत है। जिसका अपराधिक इतिहास भी है। थानाध्यक्ष ने खुलासा किया कि गिरफ्तार आरोपित सोशल मीडिया पर भी हथियार का प्रदर्शन करने की पुष्टि हुई है। इसके मोबाइल के अवलोकन से पता चला है कि आरोपित नरेश अवैध हथियार के साथ वीडियो व रील बनाया पाया गया। जिसे वह प्रदर्शन करता था। आरोपित रात्रि के वक्त प्लसर बाइक से जयनगर आ रहा था। जिसकी तलाशी में देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। चेकिंग में एसआई विपिन कुमार,बलाल खां,एएसआई जमीर अख्तर समेत पैंथर मोबाइल के राहुल, उत्तम,श्याम व अमित कुमार शामिल थे।...