पलामू, जनवरी 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र कवलपुरा मोड़ के समीप शनिवार के रात में वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गोराडीह निवासी बादल कुमार सिंह के रूप में की गई है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है। हुसैनाबाद थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि शनिवार के रात में पुलिस गलती अभियान के क्रम में वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मदगंज बाजार के कवलपुरा मोड़ की ओर एक युवक पिस्टल लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है। सूचना के आधार पर कवलपुरा मोड़ के पास वाहन जांच शुरू की गई। रात करीब 11 बजे ग्रे रंग की मोटरसाइकिल से आ रहे युवक को रोकने का प्र...