मधुबनी, जुलाई 20 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने की पुलिस ने एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को धर-दबोचा। यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू के नेतृत्व में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर की। दोनों बदमाश की गिरफ्तारी मधेपुर पुरानी बस स्टैण्ड से पचही जाने वाली सड़क में नहर पुलिया के पास से की गई। धराया बदमाश सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के झींगवा वार्ड नंबर दस का राकेश कुमार(25) तथा भेजा थाने के भवानीपुर वार्ड आठ का चंद्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा(21) बताया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने शनिवार अपराह्न तीन बजे बताया कि राकेश कुमार के पास से एक देसी कट्टा तथा तीन जिंदा गोली बरामद हुआ। जबकि चंद्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा के पास से एक जिंदा गोली बरामद किया ...