गोपालगंज, सितम्बर 18 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम करमैनी गांव के पास वाहन जांच के दौरान दो युवकों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अंकित वर्मा तथा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बभनौली थाना अंतर्गत तमकुही रोड सोनारी मोहल्ला निवासी पंकज वर्मा के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना के तहत निकले थे। तलाशी में अंकित के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। जबकि बाइक के कागजात भी संदिग्ध पाए गए। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों युवक किसी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...