सीतामढ़ी, अगस्त 17 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला, देश और राज्य के विकास के साथ कदम से कदम मिलाते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है। समावेशी विकास के नीति के तहत सरकार के पहल पर चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन से आम-आवाम को लाभ मिल रहा है। जिला का चहुंमुखी विकास हो व हमारा जिला उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो इसको लेकर हम सभी लगातार प्रयासरत है। उक्त बातें जिलाधिकारी रिची पांडेय ने स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास को मूर्त रूप देने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मिल रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से सीतामढ़ी...