भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। अभोली ब्लॉक के ग्रामसभा आनंद डीह मसूधी में मंगलवार को सपाजनों की बैठक हुई। इसमें सपा जिलाध्यक्ष हृदय नारायण प्रजापति ने आगामी निर्वाचन पर चर्चा करते हुए पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया। इस दौरान हृदय नारायण प्रजापति ने कहा कि देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार और अत्याचार बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। मेरठ में एक मां पर जानलेवा हमला करने के साथ ही बेटी का अपहरण होना गंभीर चिंता का विषय है। इस मौके पर सुरेंद्र, मदन, भोला, फूलचंद्र, सुभाष, बेचन, महेंद्र, राजेंद्र, रमाशंकर, घनश्यााम पासी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...