प्रयागराज, अगस्त 14 -- कतवारूपुर स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में गुरुवार को देश 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। छात्रों के एक गुट ने जहां देश विभाजन को अनुचित करार देते हुए देश की एकता एवं अखंडता पर प्रतिघात होना करार दिया। वहीं, समर्थन में छात्रों ने अमन पसंद और तरक्की की बात कही। प्रतियोगिता में सात और आठवीं के छात्र-छात्राओं में त्रिशा सिंह, शौर्य चौरसिया, वेदांशी, आर्या त्रिपाठी, रुद्रांश पांडेय, नित्य बाजपेई के ओजस्वीपूर्ण संवाद पर पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन में पांचवीं की आरोही सिंह प्रथम व कक्षा चार के हाजिक अंसारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य कैप्टन एसएन दुबे ने देश के विभाजन के लिए अंग्रेजों की फूट डालो षड्यंत्रकारी नीति तथा भारतीय राजनेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षा, धार्मिक उन्माद आदि...