बस्ती, अक्टूबर 27 -- बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के कलवारी-टांडा मार्ग स्थित धोबहट गांव में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का समापन हुआ। प्रतियोगिता में रेफरी का निर्वहन कानू पहलवान (कालिया) और मुन्ना पहलवान ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक दौर में हनुमानगाड़ी के बाबा मनिराम दास ने हरियाणा के मोंटी पहलवान को धूल चटाकर ऑलओवर चैंपियन बने। थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है। आयोजक रणजीत सिंह यादव ने बताया कि कुश्ती में कुल 18 जोड़ों ने अपना दांव आजमाया। पहला मैच राहुल पहलवान चरकैला और शिवम पहलवान चिलवनिया के बीच हुआ, जिसमें शिवम जीते। दूसरा मैच मो. वकार पहलवान सहारनपुर और दिल्ली ...