किशनगंज, दिसम्बर 23 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता देश और राज्य में सुख-शांति तथा सद्भावना की कामना को लेकर सिलीगुड़ी के देशबंधु पाड़ा, नरोत्तम गोरी मठ निवासी श्याम सुंदर चक्रवर्ती ने दंडवत यात्रा कर उज्जैन महाकाल मंदिर जाने का संकल्प लिया है। मंगलवार को उन्होंने ठाकुरगंज पावर हाउस स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में शरण लिया है। चक्रवर्ती ने बताया कि यह यात्रा 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुई है। देश और राज्य में शांति, एकता और मानव कल्याण का संदेश देने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन तक दंडवत कर पहुंचने का उनका संकल्प अटल है और वे समाज में सकारात्मकता तथा सद्भाव का संदेश प्रसारित करना चाहते हैं। स्थानीय लोगों ने उनके इस साहस और समर्पण की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...