दरभंगा, जनवरी 16 -- दरभंगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में शुक्रवार को उत्तरी बिहार में मखाना व्यवसाय में नवाचार एवं उद्यमिता की संभावना विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि देशभर में प्रतिदिन 136 स्टार्टअप विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 34,440 स्टार्टअप महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड हुए, जिसमें 1200 बंद हुए, बिहार में 4,187 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए एवं 96 बंद हुए। उन्होंने विकसित एवं विकासशील देशों के मध्य अंतर को रेखांकित करते हुए बताया कि जिस देश में हम रह रहे हैं, वहां ऐसे रोजगार का सृजन करें जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। उस क्षेत्र की राजनीतिक एवं भौगोलिक स्थिति को देखते हुए स्टार्टअप पर काम किया जा सकता है। देखना होगा कि बाजार में जिन चीजों की मार्केटिंग ज्या...