खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि देश की हालात बिल्कुल खराब है। मंहगाई व बेरोजगारी चरम पर है। बिहार में अपराध का ग्राफ काफी ऊपर चला गया है। इसलिए इस बार बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन के मुड में है। यह बातें गुरुवार को शहर के एनएसी रोड स्थित एक होटल आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त खगड़िया जिला प्रभारी राहुल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र या बिहार राज्य के सत्ता में बैठे लोग छल से कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि कांग्रेस की अस्तित्व को बचाना है। जनता के बीच जाकर कांग्रेस की विचारधारा को लोगों को सही ढंग से अवगत कराना तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का संदेश घर-घर पहुंचाना है। क्योंकि देश की जनता कांग्रेस को आशाभरी निगाहों से देख रही है। इस मौके पर कंाग्रेस के राष्ट्रीय ...