गढ़वा, जून 2 -- रमना, प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी रमना अंचल कमेटी का 13 वां सम्मेलन सुनील मुखर्जी नगर कोरगा में आयोजित किया गया। उद्घाटन जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने पार्टी का ध्वज फहराकर किया। उक्तअवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। बोलने की आजादी पर संकट बढ़ता जा रहा है। सवाल करने वालों को देशद्रोही बोला जा रहा है। किसानों के उपज का उचित दाम और मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। अकेला ने त्रुटिपूर्ण हाल सर्वे खतियान को रद्द करते हुए रजिस्टर टू से लगान वसूली की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि मालिक गैरमजरुआ भूमि को बकास्त बनाकर गरीब, किसानो के कब्जे वाली जमीन को हड़पने की साजिश रची जा रही है। ऐसे में कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाकर हक की लड़ा...