भभुआ, दिसम्बर 25 -- युवा जदयू के प्रदेश प्रभारी और करगहर विधायक का अभिनंदन समारोह कहा, छात्र-युवा देश के कर्णधार हैं, सरकार हर मोर्चे पर मदद कर रही है (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जदयू का कुनबा अब सिर्फ बिहार ही नहीं, देश के कई राज्यों में विस्तार कर गया है। बिहार, झारखंड, दिल्ली, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, यूपी आदि राज्यों की जनता ने जदयू पर समावेशी विकास के लिए अपना भरोसा व्यक्त किया और पार्टी को नेतृत्व करने का मौका दिया। यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मठता की बदौलत संभव हुआ है। यह बातें गुरुवार को युवा जदयू के प्रदेश प्रभारी और करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह ने कही। वह पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है। आमजनों की नजर जहां तक ...