फरीदाबाद, जनवरी 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां हटाए जाने के बाद शहर की हवा फिर बिगड़ने लगी है। पाबंदियां हटते ही निर्माण गतिविधियों में तेजी आई और इसका असर सीधे वायु गुणवत्ता पर दिखा। शुक्रवार को बल्लभगढ़ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बल्लभगढ़ का एक्यूआई 301 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। पहले स्थान पर अंगुल शहर जहां का एक्यूआई 311 और दूसरे स्थान पर कटक रहा। यहां का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया। शहर में ग्रैप 3 और 4 की पाबंदियां हटा दी गई है। इसके बाद निर्माण कार्य एक बार फिर जाेरशोर से चालू हो गए है। दूसरी तरफ शुक्रवार को सुबह से बारिश का दौर जारी है। लोगों को उम्मीद थी कि बारि...