पटना, जनवरी 21 -- बिहार की बिजली वितरण कंपनी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) को देशभर में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है। ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन (एआईडीए) ने डिजिटल पेमेंट में उपभोक्ता संतुष्टि में सुधार के लिए एनबीपीडीसीएल को स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया है। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस (ईडिकॉन) 2026 के दौरान केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने ऊर्जा सचिव एवं बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह को पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने एटीएंडसी नुकसान में उल्लेखनीय कमी और वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए बिहार के ऊर्जा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ...