नई दिल्ली, जनवरी 7 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि देश में लोग न सिर्फ कुत्तों के काटने से मर रहे हैं, बल्कि सड़कों पर लावारिस पशुओं के चलते होने वाले हादसों की वजह से भी मर रहे हैं। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी करते हुए देशभर में सड़कों से लावारिस कुत्तों और पशुओं को हटाने का आदेश दिया है। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन. वी. अंजारिया की विशेष पीठ ने कहा कि यह सिर्फ कुत्तों के काटने की बात नहीं है, बल्कि सड़कों पर लावारिस पशुओं का घूमना भी खतरनाक है और हादसों के कारण बन रहे हैं। जस्टिस मेहता ने कहा कि पिछले 20 दिनों में लावारिस पशुओं के चलते राजस्थान हाईकोर्ट के दो जज सड़क हादसे के शिकार हुए हैं और एक जज अभी भी रीढ़ की हड्डी की चोट से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद ही गंभीर मुद्दा है। लावारिस कुत्तों की समस्या से जुड़ी याच...