अलीगढ़, जनवरी 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सोमवार को गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के बच्चों ने एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन ओत प्रोत कर दिया। मुक्ताकाश मंच पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महंत योगी कौशल नाथ, विनोद गुप्ता, रिटायर्ड कैप्टन एमपी शर्मा, चेतराम सत्संगी, सूबेदार डी एस चौहान मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। आनंद डांस क्लास सूतमिल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और दीक्षा डांस क्लासेस के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। भावना डांस एकडमी की बहनों ने इंडिया वाले ग्रुप नृत्य की प्रस्तुत दी। मंच पर देश भक्ति गीत मां तुझे...