बाराबंकी, जनवरी 23 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के डॉ. राम कुमार निर्मला गिरि इण्टर कालेज में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव बसन्त पंचमी और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती (पराक्रम दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में भक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...