औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में विकसित भारत युवा संसद 2026 का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत कॉलेज एनएसएस के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने की, जबकि कार्यक्रम का मार्गदर्शन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. निहारिका ने किया। विषय प्रवेश कॉलेज समन्वयक डॉ. संजीव रंजन द्वारा कराया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय आपातकाल के 50 वर्ष और उसका सबक रखा गया। आयोजन को संसद की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिसमें बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने स्पीकर की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने युवा सांसदों की तरह विषय पर ज...