नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय, इग्नू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जेएनयू सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। कुलपति ने कहा कि 300 ईसा पूर्व पहले चाणक्य जनपदों में बंटे जिस देश को एक करने का अभियान चला रहे थे, आज वही भारत अपने सफल गणतंत्र के 76 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इसके लिए उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने मजबूत केंद्र वाले भारत यूनियन ऑफ स्टेट्स की वकालत की और सरदार पटेल ने उस दौर में रियासतों को मनाने, समझाने और जरूरत पड़ने पर धमकाने का काम किया, ताकि एकीकृत भारत बन सके।

हिंदी हिन्दुस...