बेतिया प्रतिनिधि, अगस्त 27 -- बेतिया के ऑडिटोरियम में मंगलवार को अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बैठक में प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज जो काम बिहार में कर रहा है, वह सिर्फ बिहार की लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के 50 फीसदी हिंदू भाजपा से लड़ रहे हैं। उनमें 20 फीसदी भी हमारे साथ आ जाएं तो लड़ाई जीती हुई समझ लीजिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आधी आबादी गांधी, बाबासाहेब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है। गांधी, लोहिया या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है। भाजपाइयों ने देश की आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी है। उन्होंने कहा कि हम 2014 में मोदी को जिताने में भी कंधा लगाये थे। उसके बाद हम बिहार में काम शुरू किए और एक साल के अंदर ही भाजपा को बिहार में 55 पर समेट दिए। इसलिए आपलोग पीछे म...