चंदौली, दिसम्बर 26 -- चंदौली, संवाददाता। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि विश्वकर्मा उत्थान मंच की ओर से गुरुवार को नगर स्थित एक लॉन में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है। एक ओर पूरी दुनिया प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले विश्वकर्मा वंशज प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिवस क्रिसमस के रूप में मना रही है, वहीं दूसरी ओर भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले समाज के गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्य स्मृ...