संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। पार्वती कन्या इंटर कलेज सोनौरा पर मंगलवार को हुए जागरूकता कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने विद्यार्थियों के साथ एक राष्ट्र-एक चुनाव के बारे में चर्चा की। इससे होने वाले फायदों को बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल देश को नई दिशा देने के साथ विकास की रफ्तार बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं और आचार संहिता की वजह से बार-बार विकास कार्य बाधित होते हैं। एक राष्ट्र-एक चुनाव लागू होने पर न सिर्फ धन और समय की बचत होगी, बल्कि शिक्षण ...