दरभंगा, दिसम्बर 17 -- जाले। रतनपुर गांव के शहीद स्मारक परिसर में मंगलवार को रिटायर्ड सैनिकों ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद दरभंगा इकाई के बैनर तले समारोहपूर्वक विजय दिवस मनाया। समारोह का शुभारंभ 1942 की अगस्त क्रांति के शहीद प्रदीप शर्मा और शहीद मो. बिलट दर्जी को नमन करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड सैनिक नायब सूबेदार राम दयाल ठाकुर ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए हर प्रकार की कुर्बानी देने का संकल्प भारतीय सैनिकों की वैश्विक पहचान है। भारतीय सैनिकों के पराक्रम और फौलादी हौसले को दुनिया भी सलाम करती है। मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर शंभू शरण चौबे ने 1971 में पाकिस्तान की बुरी तरह हुई पराजय और विश्व पटल पर एक नए देश के रूप में बांग्लादेश के उदय में भारतीय सैनिकों की वीरगाथा के साथ खासकर ...