मेरठ, अक्टूबर 11 -- टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 1201-1500 रैंक बैंड में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शामिल होते ही यह विवि देश के टॉप संस्थानों के साथ खड़ा हो गया है। रैंकिंग में दुनियाभर के 115 देशों से 3118 उच्च शिक्षा संस्थान शामिल हैं और इसमें भारत के 163 विवि एवं संस्थानों को जगह मिली है। रैंकिंग में 1501 प्लस रैंक बैंड तक संस्थानों को रैंक दी गई। 1201-1500 रैंक बैंड में भारत के विभिन्न राज्यों से 33 शैक्षिक संस्थान इस सूची में हैं, जिसमें चौधरी चरण सिंह विवि भी है। चौधरी चरण सिंह विवि टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस रैंक बैंड में 33 विवि एवं उच्च शैक्षिक संस्थानों के समकक्ष हैं। इन 33 संस्थानों में तकनीकी, केंद्रीय विवि और एनआईटी सहित विभिन्न उच्च शैक्षिक संस्थान शामिल हैं। अन्य रैंकिं...