रुडकी, जून 7 -- शनिवार को ईदगाह में बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजियों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कर देश में अमनो अमान की दुआं मांगी। ईद उल अजहा की नमाज मुफ्ती शरफराज ने अदा कराई। शनिवार को क्षेत्र के भगवानपुर, खेलपुर, खेड़ी शिहकोपुर, सिकरोड़ा, रायपुर, कालेवाला समेत सभी गांव में ईद की नमाज अदा की गई। कस्बे में ईद की नमाज मुफ्ती शरफ़राज ने अदा कराते हुए सभी देशवासियों को आपसी भाईचारे के साथ रहने को कहा। नमाज़ के बाद देश की अमन सलामती और खुशहाली की दुआएं कराई गई। इसके साथ ही देश और सीमा पर तैनात सैनिकों की हिफाजत की दुआं भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...