नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- देश के SUV सेगमेंट में एक बार फिर से टाटा नेक्सन का दबदबा दिखने लगा है। ये लगातार तीसरा महीना जब इस कार ने सेगमेंट के साथ देश की नंबर-1 कार बनने का तमगा हासिल किया है। नवंबर में नेक्सन की 22 से ज्यादा यूनिट बिकीं। जबकि सेगमेंट में कोई दूसरा मॉडल इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया। खास बात ये रही कि नंबर दो पोजीशन पर भी टाटा की ही पंच रही। जबकि हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति फ्रोंक्स को टॉप-5 में जगह मिली। अच्छी बात ये है कि सेगमेंट के टॉप-16 मॉडल की सेल्स नवंबर 2024 में 1,60,607 यूनिट की थी, जो नवंबर 2025 में बढ़कर 2,01,717 यूनिट हो गई। चलिए एक बार सभी मॉडल की सेल्स रिपोर्ट देखते हैं। टॉप SUVs मॉडल सेल्स की बात करें तो टाटा नेक्सन की नवंबर 2025 में 22,434 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसकी 15,329 यूनिट ...