नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- अगर आप एक किफायती सिटी-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो नवंबर 2025 आपके लिए जैकपॉट साबित हो सकता है। जी हां, क्योंकि MG मोटर ने अपनी सबसे सस्ती EV MG कॉमेट EV पर जबरदस्त ऑफर्स का ऐलान किया है। इस महीने आप इस पर 56,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से नवंबर 2025 में एमजी कॉमेट ईवी पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉल MG कॉमेट ईवी डिस्काउंट ऑफर नवंबर 2025 में MG इस महीने अपनी कॉमेट ईवी (Comet EV) पर कुल मिलाकर 56,000 तक का फायदा दे रही है, जिसमें 28,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। सीधे-सीधे ऑन-रोड कीमत में कंपनी ने कटौती की है। इसलिए, सबसे आकर्षक ऑफर यही है। इसके अल...