बांका, जून 6 -- बांका, निज प्रतिनिधि। देश की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर बिहार के कदम बढ रहे हैं। लोगों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। जिससे यहां स्वस्थ्य बिहार, समृद्ध बिहार के संकल्प को मुकाम मिल रहा है। अब स्वास्थ्य सुविधाएं शहरों तक ही सीमित नहीं है। सूबे में गांवों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था की आधारभूत संरचनाओं का विकास करते हुए पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। जिससे ग्रास रूट पर खडे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के सपनों को साकार कर उसे धरातल पर उतारा जा रहा है। गुरूवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि विभाग मंत्री मंगल पाण्डेय जिले में 6...