नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने नवंबर में अपनी और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर के लिए भी डिस्कांउट का एलान कर दिया है। इस महीने इसे खरीदने पर 10,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। खास बात ये है कि अक्टूबर में इस पर सिर्फ 2,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही थी। ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये है कंपनी इसके सभी वैरिएंट पर एक जैसा डिस्काउंट दे रही है। डिजायर पिछले 5 महीने के दौरान 3 बार देश की नंबर-1 कार बन चुकी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 6.26 लाख से 9.31 लाख रुपए तक हैं। डिजायर कंपनी की पहली ऐसी कार भी है जिसे GNCAP और BNCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ...