मेरठ, जनवरी 25 -- इमाम हजरत अली के बेटों हजरत इमाम हुसैन, गाजी हजरत-ए-अब्बास की यौमे विलादत पर महफिल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया। इसमें शायरों ने कसीदे पढ़े तथा देश की तरक्की के लिए दुआएं की गईं। मनसबिया घंटाघर छोटी कर्बला, चौड़ाकुआं, जैदी फार्म दरबार ए हुसैनी इमामबारगाह पंजेतनी, जैदी सोसायटी, इमामबारगाह अबु तालिब लोहियानगर में महफिल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया। अली मिशन सोसायटी की ओर से कौमी एकता मार्ग स्थित शाह जलाल चौक पर सबील पैगाम-ए-इंसानियत लगाई गई। उद्घाटन मौलाना राशिद अली जैदी, मौलाना अमीर आलम, मौलाना अल्ताफ हुसैन ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक हैदर अब्बास रिजवी, बुरहान जैदी ने अतिथियों का स्वागत किया। उलमा ने तकरीर में पैगाम दिया कि दीन-ए-इस्लाम के उसूलों की पैरवी करते हुए हम खुशगवार और मिसाली जिंदगी गुजार सकते हैं। दीन-ए-इस...