अमरोहा, जनवरी 24 -- शनिवार को 77 वें उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत की थीम पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक रहे। प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत उनके द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों व प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और स्टॉलो का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से जिले के दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण करते हुए गुब्बारों को उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के व...