सहारनपुर, जुलाई 19 -- पंचक हटने के साथ ही कांवडि़यों की संख्या में भी तेजी से इजाफा देखने को मिला है। बड़ी संख्या में कांवडि़ए देश की खुशहाली और तरक्की की कामना के साथ भी कांवड़ ला रहे हैं। उमस भरी गर्मी के बीच कांवडि़ए शिवालयों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना है। शिवभक्त तिरंगा लेकर भी चल रहे हैं। दरअसल, अभी तक हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के ही कांवडि़ए दिखाई दे रहे थे, जिन्हें लंबी दूरी तय करनी थी, लेकिन पंचक हटने के साथ ही कांवडि़यों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। अब सहारनपुर सहित वेस्ट यूपी के कांवडि़ए भी नजर आने लगे हैं, जो बाइकों के जरिए गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में हरिद्वार से गंगाजल लेकर भी कांवडि़ए लौट रहे हैं। गर्मी के बीच हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हु...